विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2025

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गुजरात के पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार

लांगा के वकील ने पहले उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया था.ईडी के अनुसार, रिपोर्टर को बड़ी रकम से जुड़े कई 'धोखाधड़ी' वित्तीय लेनदेन में संलिप्त पाया गया.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गुजरात के पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार
अहमदाबाद:

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि गुजरात में 'द हिंदू' समाचार पत्र के संवाददाता महेश लांगा को हिरासत में लेकर अहमदाबाद में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया.अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने महेश प्रभुदान लांगा को 28 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.

पूरा मामला जानिए

लांगा के खिलाफ धन शोधन का मामला अहमदाबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई दो प्राथमिकियों से उत्पन्न हुआ है, जिनमें धोखाधड़ी, आपराधिक गबन, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और कुछ लोगों को लाखों रुपये का गलत नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं.

लांगा के वकील ने पहले उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया था.ईडी के अनुसार, रिपोर्टर को बड़ी रकम से जुड़े कई 'धोखाधड़ी' वित्तीय लेनदेन में संलिप्त पाया गया.इसमें आरोप लगाया गया कि उनके वित्तीय लेन-देन में विभिन्न व्यक्तियों से 'जबरन वसूली', निरंतर हेरफेर और 'मीडिया प्रभाव का उपयोग' शामिल था.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया कि लांगा जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट 'घोटाले' में शामिल थे, जिसकी जांच भी ईडी कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com