" जो लोग रोजाना मछली का सेवन करते हैं...": महाराष्‍ट्र के मंत्री के बयान पर विवाद 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक अमोल मिटकारी ने कहा कि मंत्री को इस तरह की 'ओछी' टिप्पणी करने के बजाय आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. 

मंत्री ने कहा, ‘‘मछली में कुछ तेल होते हैं जिनसे आपकी त्वचा स्निग्ध बनती हैं.’’ (फाइल)

मुंबई:

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री ने यह बयान देकर विवाद उत्पन्न कर दिया है कि प्रतिदिन मछली खाने से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसी 'सुंदर आंखें' हो सकती हैं. उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गावित ने कहा, ‘‘जो लोग दैनिक आधार पर मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा स्निग्ध हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है. यदि कोई आपको देखेगा तो वह आपकी ओर आकर्षित हो जायेगा.''

वीडियो में गावित यह कहते हुए सुने गए, ‘‘क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं. वह रोजाना मछली का सेवन करती थीं. क्या आपने उनकी आँखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह होंगी.''

गावित (68) की बेटी हीना गावित भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं. 

मंत्री ने कहा, ‘‘मछली में कुछ तेल होते हैं जिनसे आपकी त्वचा स्निग्ध बनती हैं.''

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक अमोल मिटकारी ने कहा कि मंत्री को इस तरह की 'ओछी' टिप्पणी करने के बजाय आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. 

भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘‘मैं रोज मछली खाता हूं. मेरी आंखें वैसी (ऐश्वर्या राय जैसी) हो जानी चाहिए थीं. मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है.''

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* महाराष्‍ट्र : ठाणे के सरकारी अस्‍पताल में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिए जांच के आदेश
* 'लव जिहाद' पर पाबंदी को लेकर कानून लाने की तैयारी में महाराष्‍ट्र सरकार, फडणवीस बोले - हर तरफ हो रही मांग
* महाराष्‍ट्र ISIS मॉड्यूल मामले में छठी गिरफ्तारी, NIA ने आईईडी निर्माण और परीक्षण में शामिल आरोपी को पकड़ा



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)