आज सुबह लद्दाख की धरती पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर लद्दाख में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र लेह से 140 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व (ENE) में था. राहत की बात ये है कि इस भूकंप से अब तक किसी भी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने भी इस तरह के झटके लद्दाख के इलाकों में महसूस किए गए थे लेकिन किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं आई थी.
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं