विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

नेपाल में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा, मोतिहारी-शिवहर सड़क संपर्क टूटा

मोतिहारी सगौली के नदी किनारे बसे गांवों पर कटाव से जलमग्न होने का खतरा मंडराने लगा है. लोग प्रशासन की सुस्त चाल से परेशान हैं. लोग सुध नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं. दहशत का माहौल है.    

नेपाल और मोतिहारी में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है..

नेपाल में और मोतिहारी में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. लालबकेया, ललबेगिया, डुमरिया घाट, गंडक और बूढ़ी गंडक नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि से बाढ़ के दंश को झेलने का खतरा मंडराने का डर है. लगातार बारिश से शिवहर-मोतिहारी SH 54 पर बेलवा में कच्ची सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.  बाल्मिकीनगर बैराज से छोड़े गए पानी व लगातार बारिश से मोतिहारी-शिवहर सड़क बंद हो गई है. मोतिहारी सगौली के नदी किनारे बसे गांवों पर कटाव से जलमग्न होने का खतरा मंडराने लगा है. लोग प्रशासन की सुस्त चाल से परेशान हैं. लोग सुध नहीं लेने का आरोप लगा रहे हैं. दहशत का माहौल है.    

लगातार हो रही बारिश और जिला प्रशासन की सुस्ती से नदियों के किनारे बसे गांव खासतौर पर सगौली के गांव पर नदियों में हो रहे कटाव से लोगों के घरों के नदी में विलीन होने का भी खतरा मंडराने लगा है. लोगों के मुताबिक- बाढ़ आने पर और हो रहे कटाव को देखते हुए अब जिला प्रशासन कटाव को रोकने की व्यवस्था की तैयारी कर रहा है और कहीं-कहीं बोरे नजर आ रहे हैं. मोतिहारी में हो रही लगातार बारिश से लोगों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसलों का नुकसान हुआ है और लोग परेशान हैं.
 

ये Video भी देखें :'हम नौकरियां नहीं पैदा कर पा रहे...' : भारतीय इकोनॉमी पर बोले रघुराम राजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com