असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से 2 किलोग्राम नशीला पदार्थ (हेरोइन) मिला है जिसकी बाजार में कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है.पुलिस ने आरोपी ड्रग तस्कर की पहचान मफिज़ुल हक के रूप में की है. मफिजुल हक को सोनापुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को पहले से ही इनपुट मिला हुआ था कि आरोपी अपनी कार से इस इलाके से होकर जा सकता है. जिसके बाद ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. असम पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि यह खास ऑपरेशन पुलिस प्रमुख पार्थ सार्थी महंत की देखरेख में चलाया गया था.
अतिरिक्त एसपी (मुख्यालय) कल्याण कुमार पाठक ने कहा कि हमें एक सूचना मिली थी कि और होंडा सिटी कार से एक फेरीवाला यात्रा कर रहा था, वो एक ड्रग्स तस्कर है. इस सूचना पर काम करते हुए हमने आरोपी को सोनापुर टोलगेट पर रोकने की कोशिश की. हालांकि, फेरीवाले ने भागने की कोशिश की जिसके बाद हमें गोली चलानी पड़ी. इसके बाद हमारी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ मिले हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके गिरोह के अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं