नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक चालक कैश-वैन से 54 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। 30-वर्षीय चालक संजय कैश मैनेजमेंट सर्विस (सीएमएस) के वाहन को लेकर उस वक्त फरार हो गया, जब अन्य चालक मध्य दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके करोल बाग के एक एटीएम में पैसा डाल रहे थे।
लूट की यह घटना सुबह करीब 10.50 बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वैन में एक करोड़ रुपये मौजूद थे। 46 लाख रुपये दूसरी एटीएम मशीन में डाल दिए गए, जबकि बाकी बची हुए रकम लेकर संजय भाग गया।
लूट की यह घटना सुबह करीब 10.50 बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वैन में एक करोड़ रुपये मौजूद थे। 46 लाख रुपये दूसरी एटीएम मशीन में डाल दिए गए, जबकि बाकी बची हुए रकम लेकर संजय भाग गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एटीएम लूट, एटीएम कैश चोरी, कैश वैन लेकर भागा ड्राइवर, Delhi Cash Van Loot, ATM Cash Theft, Bank Money Theft