विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

DHFL घोटालाः CBI ने आरोपियों से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 25 लग्जरी घड़ियां जब्त

सीबीआई ने डीएचएफएल, उसके पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और अन्य पर 34,615 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.  

DHFL घोटालाः CBI ने आरोपियों से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 25 लग्जरी घड़ियां जब्त
सीबीआई ने एक करोड़ से अधिक रुपये की 25 लक्जरी घड़ियां जब्त की हैं.
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने कपिल वधावन (Kapil Wadhawan), धीरज वधावन (, Dheeraj Wadhawan) और घोटाले से प्रभावित दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Dewan Housing Finance Ltd) से जुड़े अन्य लोगों की संपत्तियों से एक करोड़ से अधिक रुपये की 25 लक्जरी घड़ियां जब्त (Luxury Watches Seized) की हैं. साथ ही 38 करोड़ रुपये की 56 पेंटिंग भी जब्त की गई हैं. सीबीआई ने शुक्रवार को मुंबई में रेबेका दीवान और अजय रमेश नवांदर के फ्लैटों पर भी छापेमारी की थी.सीबीआई ने कहा है कि वांछित अपराधियों के साथ नवांदर के संदिग्ध संबंधों की जांच की जाएगी. 

सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘जांच के दौरान यह पाया गया कि डीएचएफएल के प्रमोटरों ने फंड को डायवर्ट किया और विभिन्न संस्थाओं में निवेश किया. यह भी आरोप लगाया गया था कि प्रमोटरों ने डायवर्ट किए गए फंड का उपयोग करके लगभग 55 करोड़ की महंगी पेंटिंग्स और मूर्तियां हासिल की थीं.‘
  
सीबीआई ने डीएचएफएल, उसके पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और अन्य पर 34,615 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.  

20 जून को मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई के 50 से अधिक अधिकारियों की एक टीम ने मुंबई में सभी आरोपियों से जुड़ी 12 संपत्तियों की तलाशी ली है, जिसमें अमरेलिस रियल्टर्स के सुधाकर शेट्टी और आठ अन्य बिल्डर शामिल हैं. 

सीबीआई ने 17-सदस्यीय ऋणदाता संघ के प्रमुख बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर कार्रवाई की है, जिसने 2010 और 2018 के बीच डीएचएफएल को 42,871 करोड़ तक का ऋण दिया था. 

बैंक ने आरोप लगाया कि वधावन और अन्य ने तथ्यों को छुपाया, आपराधिक विश्वासघात किया और मई 2019 के बाद से ऋण नहीं चुकाकर संघ के साथ 34,614 रुपये करोड़ की धोखाधड़ी करने के लिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया. 

ये भी पढ़ेंः

* सबसे बड़े बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने की DHFL प्रमोटरों पर छापेमारी
* DHFL-Yes Bank Fraud Case : तीन बड़े रियल्टर्स के यहां पहुंची CBI, मुंबई-पुणे में 8 जगहों पर ली तलाशी
* CBI ने मुंबई के रियल्टर संजय छाबड़िया को यस बैंक-डीएचएफएल भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया

देश प्रदेश : यस बैंक-DHFL घोटाले में CBI ने की महाराष्‍ट्र के बिल्‍डर संजय छाबरिया की गिरफ्तारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com