विज्ञापन

धराली के बाद अब थराली में आसमान से बरसी आफत, बादल फटने से मची भारी तबाही, दो लोग लापता

थराली कस्बे से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. कई घरों के अंदर पानी भर गया है. मलबे के नीचे कई वाहन भी दबे हुए हैं. 

चेपड़ों बाजार में कुछ दुकान मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं.

  • उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली गांव में शुक्रवार आधी रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है
  • इस आपदा में एक व्यक्ति लापता है और एक लड़की के घर के अंदर मलबे में दबने होने की जानकारी सामने आ रही है.
  • पुलिस प्रशासन और SDRF की टीम राहत बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
थराली:

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार आधी रात को चमोली जिले के थराली गांव में बादल फटने से काफी तबाही हुई है. शुक्रवार रात लगभग एक बजे थराली में भारी बारिश के दौरान बादल फटा गया. जिससे पानी का तेज बहाव आया, जो अपने साथ खूब मलबा लेकर आया. अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई तेज बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई और मलबा पिंडर नदी में मिलने से पहले तहसील परिसर तथा आसपास के घरों में घुस गया. इस आपदा के बाद से दो लोग लापता है. पुलिस और प्रशासन की और से राहत और बचाव कार्यों किया जा रहा है. SDRF की टीम गौचर से घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. 

"स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं"

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं और वह स्वयं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.''

Latest and Breaking News on NDTV

चमोली के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि भारी बारिश के कारण थराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि सागवाड़ा में 20 वर्षीय युवती कविता और चेपड़ों में एक अन्य व्यक्ति लापता है. उन्होंने बताया कि रात में ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस सहित राहत एवं बचाव दलों की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई थी, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टीम को वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रकाश ने बताया कि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी तड़के ही मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

मलबे में दबे घर, वाहन

Latest and Breaking News on NDTV

इस बीच थराली कस्बे से जुड़ी कुछ वीडियो भी सामने आई है. जिनमें भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. कई लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया है. कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं. यहां तक की मलबे के नीचे कई वाहन भी दबे हुए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आया है. सागवाड़ा गावं में एक लड़की के घर के अंदर मलबे मे दबने की जानकारी भी सामने आ रही है.

कई मार्ग हुए बंद

Latest and Breaking News on NDTV

चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, मिंग गधेरे के पास मलबा आने से बंद हो गया है. इसके अलावा, थराली–सागवाड़ा मोटर मार्ग तथा डूंगरी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद, जिला प्रशासन ने तीन विकासखंडों के सभी स्कूलों में शनिवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

धराली आपदा में 68 लोग लापता

बता दें कि पांच अगस्त को खीरगाड़ में अचानक आई भीषण बाढ़ से धराली में कई होटल, मकान और होमस्टे जमींदोज हो गए थे. प्रशासन ने आपदा में एक की मृत्यु होने तथा 68 अन्य के लापता होने की पुष्टि की है. लापता लोगों में सेना के नौ जवानों के अलावा धराली गांव के आठ, आसपास के क्षेत्रों के पांच, टिहरी जिले का एक, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के छह, राजस्थान का एक और नेपाल के 25 नागरिक शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com