विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2021

राहुल गांधी को राहत, अटॉर्नी जनरल ने नहीं दी आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की इजाज़त

 अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल (KK Venugopal) ने वकील विनीत जिंदल की उस मांग को ठुकराया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी जाए.

राहुल गांधी को राहत, अटॉर्नी जनरल ने नहीं दी आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की इजाज़त
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत (File Photo) 
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बड़ी राहत मिली है. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल (KK Venugopal) ने वकील विनीत जिंदल की उस मांग को ठुकराया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी जाए. दरअसल विनीत जिंदल ने अटार्नी जनरल (एजी) केके वेणुगोपाल को एक पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. 

Read Also: "लोगों की जेब से जबरन पैसा निकाल रही सरकार" : पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों पर राहुल गांधी का वार

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता ने भारतीय न्यायपालिका के खिलाफ और उसकी गरिमा धूमिल करने वाली टिप्पणियां की हैं. विनीत जिंदल ने पत्र में राहुल गांधी के हालिया साक्षात्कार का हवाला भी दिया है जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था, 'इस देश में एक कानूनी तंत्र है जिसमें हर किसी को अपनी आवाज उठाने की 100 फीसदी आजादी है. 

Read Also: दिल्ली की तर्ज पर असम में फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये: राहुल गांधी के 5 बड़े ऐलान

इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यह बिल्कुल साफ है कि भाजपा इन सभी संस्थाओं या व्यवस्थाओं में अपने लोगों को बैठा रही हैय यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वे इस देश के संस्थागत ढांचे को छीन रहे हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com