'कैश फॉर ट्रीटमेंट' आरोपों के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों के लिए जारी किए निर्देश

अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सभी अस्पतालों को चिकित्सा प्रत्यारोपण की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मरीजों को सर्जरी के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े."

'कैश फॉर ट्रीटमेंट' आरोपों के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों के लिए जारी किए निर्देश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज.

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में कथित 'कैश-फॉर-ट्रीटमेंट' घोटाले का खुलासा किया. डॉक्टरों के साथ-साथ दलालों को गरीब लोगों से इलाज के लिए रिश्वत मांगते, मरीजों से अधिक बिल वसूलते पकड़ा गया है. इसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न अस्पतालों के एचओडी के साथ बैठक की. उन्होंने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भ्रष्ट आचरण को रोकने और अवैध दलालों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए अपनाए गए उपायों की समीक्षा की.

बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कई निर्देश दिए:-

-अगर कोई दलाल अस्पतालों में मरीजों को भ्रमित कर दलाली करें, तो तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
- सभी अस्पताल अपने रेट कॉन्ट्रैक्ट जल्द से जल्द रिन्यू करें, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके.
- सभी अस्पताल प्रबंधन मरीजों के इलाज से संबंधित अपना रजिस्टर मेंटेन करें, जिसमें मरीज का नाम-अस्पताल में पहले दिन आने की तिथि और सर्जरी की तिथि सहित पूरी जानकारी हो.
- सिस्टम को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए अस्पताल में हर एचओडी को मरीजों से संबंधित रजिस्टर मेंटेन करें.

अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सभी अस्पतालों को चिकित्सा प्रत्यारोपण की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मरीजों को सर्जरी के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े."

ये भी पढ़ें:-

आबकारी नीति केस: मनीष सिसोदिया को झटका, स्पेशल CBI कोर्ट ने खारिज कर दी जमानत याचिका

अहमदाबाद : PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 8 लोग गिरफ्तार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com