दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार रात को जोरदार बारिश होने के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. सुबह में भी कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली और इस वजह से दिल्ली के मिंटो रोड, आईटीओ, मेहरोली-बदरपुर रोड और धौलाकुंआ जैसे इलाकों में पानी भर गया है.
#WATCH | Delhi: Following incessant heavy rainfall in the National Capital, waterlogging and traffic jams are being seen in many places. Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/5e1lXMrnXY
— ANI (@ANI) August 29, 2024
दिल्ली वासियों को सड़कों पर मिल सकता है जाम
ऐसे में सुबह-सुबह ऑफिसों के लिए निकल रहे लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है. एक ओर जहां बारिश होने के बाद दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं दूसरी ओर जलभराव की स्थिति लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आई है.
#WATCH | Mehrauli-Badarpur Road, Delhi: Following incessant heavy rainfall in the National Capital, waterlogging is being seen in many places. Visuals from the Tigri area. pic.twitter.com/Z9CcnKcGfv
— ANI (@ANI) August 29, 2024
दिनभर हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आईएमडी के फॉरकास्ट के मुताबिक आज दिन भर में दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29 अगस्त और 30 अगस्त को भी हल्की बारिश होते रहने की संभावना है. इसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. 2 सितंबर और 3 सितंबर को बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है.
अन्य राज्यों में भी बारिश से बुरा हाल
बता दें कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रही है. गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. राजस्थान के कई हिस्सों में भी भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं