दिल्ली में दिवाली के बाद की सुबह सांस लेने की जद्दोजहद इस साल भी जारी रही. उत्तर भारत में पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण में रविवार से पटाखों का धुंआ भी शामिल हो गया, जिससे धुंध की मोटी परत बन गई. सोमवार सुबह लिए गए एक ड्रोन फुटेज में राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर छाई धुंध और काफी कम दृश्यता को साफ देखी जा सकती है.
ड्रोन की तस्वीरों में दिल्ली के साकेत इलाके में वायु प्रदूषण के पैमाने को देखा गया. जैसे ही ड्रोन प्रमुख इलाके में गया, धुएं की परत ने तस्वीरों को धुंधला कर दिया.
गुरुवार की रात हुई बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी को जहरीली हवा से कुछ राहत दी थी, लेकिन पटाखों के प्रदूषण ने इसे फिर से खतरे में डाल दिया. दिल्ली में आज सुबह AQI 300 था, जो दिवाली के बाद की सुबह के 2022 के आंकड़े के करीब है.
प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में कई प्रतिबंध जारी
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कहा है कि हवा की गुणवत्ता में गिरावट को रोकने के लिए लगाए गए कई प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे. स्कूल बंद कर दिए गए हैं और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि सरकार हवाई आपात स्थिति से निपटने की कोशिश कर रही है.
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वायु प्रदूषण को देखते हुए लोगों से पटाखे जलाने से बचने की अपील की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं