विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2021

दिल्ली अनलॉक 7: पुलिस-आर्मी को ट्रेनिंग से दी गई छूट, स्कूल-कॉलेज में हो सकेंगे आयोजन

Delhi Unlock-7: दिल्ली सरकार ने राज्य में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत की घोषणा की है. अनलॉक-7 का ऐलान करते हुए केजरीवाल सरकार ने कई जगहों पर जारी पाबंदियों को हटा दिया है.

दिल्ली अनलॉक 7: पुलिस-आर्मी को ट्रेनिंग से दी गई छूट, स्कूल-कॉलेज में हो सकेंगे आयोजन
Delhi Unlock-7: दिल्ली वासियों को सकार ने कोविड पाबंदियों में दी और छूट. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) ने अनलॉक-7 (Delhi Unlock-7) की घोषणा करते हुए जनता को कोविड पाबंदियों (Covid-19 Restrictions) में और राहत दी है. सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब दिल्ली में किसी भी तरह की ट्रेनिंग की छूट होगी, इसके लिए DDMA की अनुमति नहीं लेनी होगी. इसमें दिल्ली पुलिस (Delhi Police), आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल है.

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 41,506 मामले, अब तक करीब 3 करोड़ महामारी से उबरे

इसके साथ ही अनलॉक-7 में अब एकेडमिक गैदरिंग की अनुमति भी दे दी गई है. अब स्कूल और कॉलेज में फंक्शन, लेक्चर या कोई अन्य एकेडमिक प्रोग्राम के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. स्कूल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल एजुकेशनल ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

इससे पहले अनलॉक-6 में दिल्ली सरकार ने पाबंदियों में छूट देते हुए स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति दी थी. स्टेडियम खोलने की अनुमति के साथ शर्त रखी गई है कि दर्शक यहां नहीं जा सकेंगे. इससे पहले बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटलों को लेकर छूट दी गई थी. इन जगहों पर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थित की अनुमति दी गई थी.

NIA टीम ने टेरर फंडिंग केस में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की

जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा चुकी है. इसके साथ ही अभी दिल्ली मेट्रो समेत अन्य सार्वजनिक यातायात साधनों का परिचालन पूर्ण क्षमता के साथ होने की संभावना नहीं है. ऐसे में भीड़भाड़ हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com