विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

दिल्ली : ठंड से बचने के लिए स्टोव जलाकर सोया शख्स, नींद में जलकर हो गई मौत

घटना की जानकारी बुधवार शाम को फतेहपुर बेरी पुलिस को पीसीआर कॉल मिली. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. अधिकारियों ने कहा कि 36 वर्षीय पीड़िता को कुर्सी, कपड़ा और अंगीठी (तसाला में जली हुई सामग्री) जैसी जली हुई सामग्री के साथ फर्श पर पड़ा पाया गया था.

दिल्ली : ठंड से बचने के लिए स्टोव जलाकर सोया शख्स, नींद में जलकर हो गई मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में काम करने वाले एक की मौत स्टोव से जलकर हो गई है. जानकारी के मुताबिक, शख्स ठंड से बचने के लिए स्टोव जलाकर सो गया था. स्टोव से आग लगने के बाद शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी कि शख्स पेशे से बाउंसर था, जो दिल्ली के न्यू मंगलापुरी इलाके में रहता था. पुलिस ने जानकारी दी कि उसके कमरे में रखे जलते कोयले के ब्रेज़ियर (अंगीठी) से आग निकलने के कारण शख्स की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान विनी अरोड़ा के रूप में हुई है, जो न्यू मंगलापुरी में आंगनवाड़ी वाली गली के ग्राउंडफ्लोर पर रहता था.

घटना की जानकारी बुधवार शाम को फतेहपुर बेरी पुलिस को पीसीआर कॉल मिली. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. अधिकारियों ने कहा कि 36 वर्षीय पीड़ित को कुर्सी, कपड़ा और अंगीठी (तसाला में जली हुई सामग्री) जैसी जली हुई सामग्री के साथ फर्श पर पड़ा पाया गया था.

उन्होंने कहा, "पता चला कि अंदर से लगा दरवाजा टूटा हुआ था और पीड़िता फर्श पर पड़ी थी. कमरे में कुर्सी और कपड़े भी आग से क्षतिग्रस्त हो गए."

दिल्ली फायर स्टेशन की एक टीम और एक फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया. पुलिस ने कहा कि सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) एम्बुलेंस को बुलाया गया और उनके कर्मचारियों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हम घटना की आगे जांच कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com