विज्ञापन

सोनाली बेंद्रे का को स्टार, जिसने 31 की उम्र में खुद की ली जान, गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, सुशांत सिंह राजपूत से मिलता जुलता था केस

क्या आपको सोनाली बेंद्रे के साथ डेब्यू करने वाला वो हैंडसम एक्टर याद है, जिसने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने का फैसला लिया. 

सोनाली बेंद्रे का को स्टार, जिसने 31 की उम्र में खुद की ली जान, गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, सुशांत सिंह राजपूत से मिलता जुलता था केस
Sonali Bendre co-star: सुशांत सिंह राजपूत से मिलता जुलता है इस एक्टर का केस
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया चकाचौंध वाली होती है, जिसके चलते सेलेब्स को अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पड़ता है. वहीं कई बार बात इस हद तक पहुंच जाती है कि सेलेब्स को अपनी जान दे देते हैं. वहीं उनके जाने के बावजूद मीडिया और फैंस के बीच इसकी चर्चा रहती हैं. इनमें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और जिया खान का नाम शामिल है, जिनकी ये असामयिक मौत ने लोगों को चौंका दिया और वह उस पर विश्वास नहीं कर पाए. हम ऐसे ही एक और एक्टर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने सोनाली बेंद्रे के साथ डेब्यू किया और 90 से लेकर 2000 के दशक में जाना पहचाना नाम रहे. हालांकि निधन के बाद एक्टर के पिता ने सुसाइड को एक साजिश बताया. 

हम बात कर रहे हैं एक्टर कुणाल सिंह की, जिनका जन्म हरियाणा के कर्नल राजेंद्र सिंह के परिवार में हुआ. उन्होंने तमिल सिनेमा में काफी काम किया. कुणाल ने सोनाली बेंद्रे के अपोजिट रोमांटिक फिल्म कधालर धिनम से एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्म को तमिल में काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. वहीं फिल्म को फिर से शूट किया गया लेकिन ज़्यादातर हिंदी में डब किया गया, जिसका शीर्षक था, दिल ही दिल में रखा गया. फिल्म का गाना, ऐ नाज़नीन सुनो ना, आज भी मशहूर माना जाता है. 

डेब्यू के बाद तमिल फिल्मों पारवई ओनदरे पोथुमे और पुन्नागाई देसम  में कुणाल सिंह नजर आए. हिट होने के बावजूद एक्टर ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. जबकि कुछ फिल्में बनते बनते रह गईं और कुछ बनने के बावजूद रिलीज नहीं हुई. जब कुणाल को अच्छे रोल मिलना बंद हो गए तो वह असिस्टेंट एडिटर बन गए और फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुणाल सिंह ने अनुराधा से शादी की, दोनों की दो बेटियां हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल अपनी शादी से खुश नहीं था. जबकि उनकी वाइफ एक्टर पर को स्टार लविना भाटिया के साथ रिश्ते को लेकर शक करती थीं. इसके चलते अनुराधा ने उन्हें छोड़ दिया और अपने पेरेंट्स के घर बच्चों के साथ अहमद नगर चली गई.  

बता दें, 7 फरवरी, 2008 को कुणाल को एक्ट्रेस लवीना भाटिया ने उनके मुंबई स्थित आवास की छत से लटकते हुए पाया. हिंदी फिल्म योगी पर काम कर रहे एक्टर ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले टीम और लवीना के साथ मीटिंग की थी. कुणाल की मौत के बाद लवीना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया क्योंकि वह उनकी मौत के समय उनके साथ उनके घर पर थीं. 

पुलिस को दिए अपने बयान में लवीना ने कहा कि वह 10 मिनट के लिए बाथरुम गई थी और जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि वह छत से लटका हुआ था. चूंकि लवीना के खिलाफ कोई सबूत नहीं था, इसलिए उसे महीनों बाद पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया. पुलिस को मामले में कोई गड़बड़ी नहीं मिली और उसने इसे आत्महत्या मान लिया. पुलिस के अनुसार, कुणाल कराटे में ब्लैक बेल्ट था, इसलिए वह किसी भी हमले से खुद को बचाने में सक्षम था. इतना ही नहीं, एक्टर ने पहले भी अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन मामला फिर चर्चा में आया जब उनके पिता कर्नल राजेंद्र सिंह ने उनकी मौत में गड़बड़ी का दावा किया। राजेंद्र सिंह के अनुसार, जब उन्होंने अस्पताल से कुणाल का शव वापस लिया, तो उस पर कट और चोट के निशान थे। उन्होंने दावा किया कि कुणाल की पहले हत्या की गई और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया गया. कुणाल के पिता के अनुसार, जब फ्लैट में कोई और मौजूद था, तो उनका बेटा आत्महत्या कैसे कर सकता है? कुणाल के पिता राजेंद्र ने यह भी कहा कि कुणाल को कैसे पता था कि लवीना वॉशरूम में कितना समय बिताती है.

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर खुदकुशी की थी. वहीं उनका मुंबई वाले घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ शव मिला था. इस केस में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया था, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ महीनों बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com