
बिहार के बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
बक्सर:

बिहार के बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बक्सर के राजपुर प्रखंड के अहियापुर की बताई जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हत्याएं जमीन विवाद को लेकर की गई हैं. शनिवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

शनिवार सुबह बालू को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस की जांच में अभी तक जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक शनिवार सुबह बालू को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी पक्ष दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं