दिल्ली से चंडीगढ़ तक सड़क से सफर करना अब और आसान हो जाएगा. इस रास्ते पर कार से सफर सिर्फ दो घंटे में पूरा हो सकेगा. इस साल अक्टूबर से यह सफर जल्द तय करना संभव हो सकेगा. यह मुमकिन हो पाएगा अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का निर्माण पूरा होने के बाद. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बस में सांसदों और अधिकारियों के साथ इसका मुआयना किया.
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार कई स्तर पर काम कर रही है जिसमें से एक है अर्बन एक्सटेंशन रोड. इसकी शुरुआत नवम्बर 2021 में हुई थी और अब यह इस साल अक्टूबर में पूरा होने जा रहा है.
दिल्ली के गाजीपुर का बीस लाख टन कचरा अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट -2 में इस्तेमाल होगा। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/Wwdwk0t1du
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 16, 2023
यह प्रोजेक्ट 7716 करोड़ का है जिससे पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, गुरुग्राम, आईजीआई एयरपोर्ट, धौला कुंआ, मुकरबा चौक, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. इस रोड पर कुल 27 ब्रिज, 27 फ्लाईओवर और 11 अंडरपास हैं.
Inspected the progress of the Urban Extension Road Project (UER-II) with @LtGovDelhi Shri Vinay Kumar Saxena Ji, MP Shri @hansrajhansHRH Ji, Shri @p_sahibsingh Ji,… pic.twitter.com/L8vktqx53k
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 16, 2023
अधिकारियों के साथ दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली के देश की राजधानी होने के नाते इसकी आसपास के इलाकों से कनेक्टिविटी पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इसमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हरिद्वार, दिल्ली से जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ जैसे इलाकों से संपर्क शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं