विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2024

दृष्टि समेत कई कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई, MCD ने अब तक कुल 20 बेसमेंट किये सील

Delhi Rajendra Nagar Coachin Incident: एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने ओल्ड राजेंद्र नगर में अतिक्रमण-रोधी अभियान भी चलाया, जिसमें उन संरचनाओं को ध्वस्त किया गया जो बरसाती नालों को ढक रही थीं, जिसके कारण इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.

दृष्टि समेत कई कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई, MCD ने अब तक कुल 20 बेसमेंट किये सील
कोचिंग सेंटर मौत मामला : एमसीडी ने अब तक कुल 20 बेसमेंट सील किये
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर में 3 यूपीएससी छात्रों की मौत के बाद जहां छात्रों का गुस्‍सा सातवें आसमान पर है, वहीं प्रशासन भी हरकत में आ गया है. सोमवार को मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में छह और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट को सील कर दिया. इससे सील किये गये कुल बेसमेंट की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. सील करने की यह ताजा कार्रवाई सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत होने की घटना के दो दिन बाद की गई है. दृष्टि (द विजन) जैसे कई प्रमुख कोचिंग सेंटर कार्रवाई का सामना करने वाले संस्थानों में शामिल हैं.

अवैध बेसमेंट्स पर कार्रवाई 


एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने ओल्ड राजेंद्र नगर में अतिक्रमण-रोधी अभियान भी चलाया, जिसमें उन संरचनाओं को ध्वस्त किया गया जो बरसाती नालों को ढक रही थीं, जिसके कारण इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी अवैध रूप से बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीलिंग अभियान चलाया जाएगा.

अब तक 20 कोचिंग संस्‍थानों के बेसमेंट सील

अधिकारियों ने बताया कि अब तक राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थानों के 20 बेसमेंट को सील कर दिया गया है, जिनका अवैध रूप से पुस्तकालयों या कक्षाएं संचालित करने के लिए उपयोग किया जा रहा था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सोमवार को एमसीडी की जांच के दायरे में आए प्रमुख कोचिंग संस्थानों में - राजेंद्र नगर में दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट, वाजी राम एंड रवि आईएएस हब और श्रीराम आईएएस इंस्टीट्यूट और मुखर्जी नगर में दृष्टि (द विजन) शामिल हैं. बयान में कहा गया कि वाजी राम एंड रवि आईएएस हब की इमारत के तीन बेसमेंट सील किये गए हैं.

पूरे शहर में MCD अभियान 

भारी बारिश के कारण मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से कोचिंग सेंटर का एकमात्र बायोमेट्रिक प्रवेश व निकास द्वार कथित तौर पर खुल नहीं पाया था. एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट का इस्तेमाल करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि बाद में बेसमेंट से अवैध रूप से संचालित किये जाने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ पूरे शहर में इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा.

बेसमेंट के अनधिकृत उपयोग के लिए इन कोचिंग संस्थानों को किया गया सील 

  1. दृष्टि आईएएस 
  2. आईएएस गुरुकुल 
  3. चहल अकादमी 
  4. प्लूटस अकादमी 
  5. साई ट्रेडिंग 
  6. आईएएस सेतु 
  7. टॉपर की अकादमी 
  8. दैनिक संवाद 
  9. सिविल डेली आईएएस 
  10. करियर पावर 
  11. 99 नोट 
  12. विद्या गुरु 
  13. गाइडेंस आईएएस 
  14. ईजी फॉर आईएएस

मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे एवं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने बताया कि शनिवार की घटना के बाद से ज्यादातर कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बंद कर दी गई है. छात्र ने बताया, 'मुझे डेढ़ महीने में ‘यूपीएससी मेन्स' की परीक्षा में शामिल होना है और मेरे कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बंद कर दी गई है. मेरी किताबें और तैयारी का सारा सामान लाइब्रेरी में है और अब मुझे वहां से अपनी किताबें लेने की अनुमति नहीं दी जा रही.'

ये भी पढ़ें :- मुखर्जी नगर में सड़क पर देर रात तक प्रदर्शन, संघर्ष में साथ के लिए 'गुरुओं' को खोज रहे छात्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com