विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2023

3 गिरोह, कई दिनों तक रेकी... प्रगति मैदान टनल में बदमाशों ने 50 लाख की लूट को ऐसे दिया अंजाम

गुजरात में एक कंपनी के डिलीवरी एजेंट पटेल साजन कुमार और उनके सहयोगी जिगर पटेल एक व्यापारिक सहयोगी को 50 लाख रुपये पहुंचाने के लिए गुरुग्राम जा रहे थे, तभी उनके साथ लूट की ये वारदात हुई.

3 गिरोह, कई दिनों तक रेकी... प्रगति मैदान टनल में बदमाशों ने 50 लाख की लूट को ऐसे दिया अंजाम
इस वारदात में 3 आरोपियों की तलाश जारी है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के प्रगति मैदान टनल लूट केस में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को प्रगति मैदान टनल के अंदर गुजरात के एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 50 लाख रुपये लूट लिए गए थे. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात को तीन गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया था. इस वारदात में 3 आरोपियों की तलाश जारी है. 

पुलिस सूत्रों ने NDTV को बताया कि इस वारदात में शामिल तीनों गिरोह के सदस्य लूट के तुरंत बाद दिल्ली छोड़कर चले गए. वो अलग-अलग राज्यों में भागे हैं और अपने मोबाइल भी कही छोड़ दिए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अब तक साढ़े 8 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. 

चंडी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट पटेल साजन कुमार और उनके सहयोगी जिगर पटेल एक व्यापारिक सहयोगी को पैसे पहुंचाने के लिए गुरुग्राम जा रहे थे, तभी उनके साथ लूट की ये वारदात हुई. दिनदहाड़े हुई लूट टनल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

वारदात से पहले की थी रेकी
पुलिस ने बुधवार को कहा कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से पटेल साजन कुमार का पीछा कर रहे थे. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने बीते गुरुवार और शुक्रवार को रेकी भी की थी. इस लूट का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें लूटकांड के मुख्य साजिशकर्ता उस्मान को पटेल साजन कुमार का चंडी चौक स्थित उनके ऑफिस के आसपास पीछा करते हुए देखा जा सकता है.


24 जून को बंदूक की नोक पर हुई थी लूट
24 जून की सुबह चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी टैक्सी से गुरुग्राम जा रहे थे. तभी प्रगति मैदान टनल में बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कैब को रोककर एक डिलीवरी एजेंट के साथ लूट की थी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश कार के आगे 2 बाइक लगाकर उसे रोकते हैं और बंदूक दिखाकर कार सवार डिलीवरी एजेंट से पैसों से भरा बैग लूट लेते हैं. 

1600 लोगों को हिरासत में लिया था
पुलिस ने बताया कि 7 आरोपियों को पकड़ने के लिए 1600 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसके साथ 2000 वाहनों को भी जब्त किया गया था. लूट की वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के प्रमुख स्थानों लाल किला, प्रगति मैदान टनल, मेन रोड और बॉर्डर एरिया पर भी कड़ी चेकिंग की थी. पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 397(लूट या डकैती और हत्या का प्रयास) लगाई गई है.

ये भी पढ़ें:-

"LG को इस्तीफा दे देना चाहिए": CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवाल

प्रगति मैदान टनल लूट मामला : दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

प्रगति मैदान टनल लूट मामला : 5 अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने 1600 को लिया था हिरासत में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com