दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान के पास बने टनल में हुई लूट मामले में शामिल आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इन सब के बीच दिल्ली में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, सागरप्रीत हुड्डा और दीपेंद्र पाठक अब रात में खुद पेट्रोलिंग करेंगे. दीपेंद्र पाठक जहां लाल किले जबकि सागरप्रीत हुड्डा कनॉट प्लेस से नाइट पेट्रोलिंग की शुरुआत करेंगे.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस लूट की घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की भी पहचान हो गई है. पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमों की छापेमारी जारी है.
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर पुरानी दिल्ली के रहने वाले कारोबारी अनुज से दो लाख रुपये लूट लिए. उस दौरान इस लूट का वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि टनल में लूटेरों ने कैसे सरेआम बेखौफ होकर इस लूट को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक पटेल साजन कुमार, जो की ओमिया इंटरप्राइजेज, चांदनी चौक में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं. वो 24 जून को वो अपने एक साथी जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए निकले. इस दौरान उनके पास पैसों से भरा बैग था जो उन्हें वहां किसी को देना था. दोनों ने लाल किला से एक ओला कैब की और रिंग रोड पर गुड़गांव जाते समय जब वो प्रगति मैदान वाली टनल में दाखिल हुए.
तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैब रोकी और बैग लूट लिया. जिसमें करीब 1.5 लाख से 2 लाख रुपये थे. इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि दिनदहाड़े हुई ये वारदात दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं