विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

गजेंद्र की मौत पर दिल्ली पुलिस ने कहा, हम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग रहे हैं

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने आप किसान रैली में हुई किसान गजेंद्र की मौत पर कहा कि हम जिम्मेदारी से नहीं भागते।


दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टेटमेंट पर कहा कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। पुलिस ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग रहे हैं और दिल्ली  पुलिस हमेशा ही अपना कर्तव्य निभाती है।

इसके अलावा राजन भगत ने गजेंद्र मामले पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि मामला कैसे आगे बढ़ेगा, क्या चल रहा है.. इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर हमें काम करना है और इसलिए हम इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, Delhi Police, Gajendra Singh, AAP, गजेंद्र सिंह, आप पार्टी