विज्ञापन

दिल्ली पुलिस को मिला अपराधियों को पकड़ने वाला चश्मा, सामने आते ही खुल जाएगी कुंडली

दिल्ली पुलिस की लेडी अधिकारी के जवान की आंखों पर दिख रहा यह ब्लैक चश्मा आतंकी और अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा. इसे एक साल में डेवलप किया गया है. इसका पूरा मैकेनिज्म क्या है, जानें.

दिल्ली पुलिस को मिला अपराधियों को पकड़ने वाला चश्मा, सामने आते ही खुल जाएगी कुंडली
आतंकी और अपराधियों को पकड़ने वाला चश्मा.
  • दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस सुरक्षा तैयारियों से पहले पहली बार फेस रिकॉग्निशन तकनीक वाले चश्मे मिले हैं.
  • यह चश्मा संदिग्ध आतंकी और अपराधियों की पहचान कर पुलिस को तुरंत अलर्ट करने में सक्षम है.
  • चश्मे में करीब 65 हजार आतंकियों और अपराधियों का डेटा मोबाइल से जुड़ा हुआ रहता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ऊपर तस्वीर में दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी के आंखों पर दिख रहा यह काला चश्मा बेहद खास है. आम बोलचाल की भाषा में कहे तो यह चश्मी आतंकी और अपराधियों को पकड़ने वाला है. दिल्ली पुलिस को यह चश्मा पहली बार मिला है. इस चश्मे की खासियत ऐसी है कि यदि कोई बदमाश या आतंकी चश्मा पहने अधिकारी के सामने से गुजरेगा तो यह चश्मा उसकी पहचान कर तुरंत पुलिस अधिकारी को अलर्ट कर देगा. इससे उस बदमाश को तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है. 

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को यह चश्मा गणतंत्र दिवस की सुरक्षा तैयारियों से पहले मिली है. बुधवार को दिल्ली की सड़कों पर पुलिस अधिकारी इस चश्मे को पहनकर इसका ट्रायल करते नजर आए. 

Latest and Breaking News on NDTV

26 जनवरी के समारोह में पहली बार चश्मे में नजर आएंगे पुलिस अधिकारी

इस दौरान बताया गया कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सुरक्षा में कई बदलाव कर रही हैं, ये पहला मौका है जब दिल्ली पुलिसकर्मी खास तरह के चश्मे पहने हुए 26 जनवरी के समारोह में नजर आएंगे. ये चश्मे फेस रिकॉग्निगिशन कैमरे से लैस है और हर चश्मा एक मोबाइल से कनेक्ट होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

चश्मे में 65 हजार आतंकी और अपराधियों का डाटा फीड

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन मोबाइलों में करीब 65 हजार अपराधियों और आतंकियों का डेटा फीड है, जैसे ही कोई संदिग्ध इस चश्मे के सामने से गुजरेगा, तुरंत मोबाइल में एक लाल रंग का फ्रेम दिखाई देगा और मोबाइल पर अलर्ट आएगा, इसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत उस संदिग्ध को वहां दबोच लेंगे, इस तरह के चश्मे कर्तव्य पथ और उसके आसपास कई पुलिसकर्मी पहने हुए नजर आएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

निजी कंपनी के साथ मिलकर एक साल में किया डेवलप

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये चश्मा स्वदेशी है. इसे एक निजी कंपनी के साथ मिलकर एक साल में डेवलप किया गया है. इस बार दर्जनों पुलिसकर्मी ये चश्मा पहनकर 26 जनवरी के समारोह में तैनात होंगे. पुलिस की नजर से ओझल अपराधियों को पकड़ने में यह चश्मा बेहद कारगर साबित हो सकता है. साथ ही यह स्मार्ट पुलिसिंग को भी मजबूत बनाएगा. 

यह भी पढे़ं - 26 जनवरी पर बड़े आंतकी हमले का अलर्ट, दिल्ली समेत कई बड़े शहर आतंकियों के निशाने पर - सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com