विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर का बड़ा फैसला, PCR को बनाया अलग यूनिट, कंझावला कांड के बाद उठे थे सवाल

राकेश अस्थाना ने पीसीआर का विलय थानों के साथ कर दिया था. इसके साथ ही 5219 पीसीआरकर्मी और 750 पीसीआर वैन जिला पुलिस के अधीन काम कर रहे थे

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर का बड़ा फैसला,  PCR को बनाया अलग यूनिट, कंझावला कांड के बाद उठे थे सवाल
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के फैसले को पलट दिया है. अब पीसीआर यूनिट को जिला पुलिस से अलग किया जाएगा. ताजा फैसले के अनुसार, 30 मार्च तक पीसीआर यूनिट जिला पुलिस से अलग हो जाएंगी. अब पीसीआर यूनिट पहले की तरह एक अलग यूनिट होगी. गौरतलब है कि राकेश अस्थाना ने पीसीआर का विलय थानों के साथ कर दिया था. इसके साथ ही 5219 पीसीआरकर्मी और 750 पीसीआर वैन जिला पुलिस के अधीन काम कर रहे थे. राकेश अस्थाना ने स्पेशल कमिश्नर पीसीआर और डीसीपी पीसीआर के पद भी खत्म कर दिए थे.  इसके बाद शिकायतें आने लगी थीं कि पीसीआर वैन समय पर नहीं पहुंच पातीं. कंझावला कांड के समय भी पीसीआर वैन समय पर नहीं पहुंच सकी थी तब 6 पीसीआरकर्मी सस्पेंड किए गए थे. 

इसके बाद नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने पीसीआर सिस्टम पर स्टडी कराई. इस स्टडी में पाया गया कि विलय के फैसले में कई विसंगतियां हैं. इसके बाद पीसीआर को अलग करने का फैसला लिया गया. 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: