विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

सूचना आयुक्त के पद के दावेदारों में पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्सी भी शामिल : सूत्र

सूचना आयुक्त के पद के दावेदारों में पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्सी भी शामिल : सूत्र
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद के लिए दावेदारों में से एक हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत चयन समिति की शीघ्र ही बैठक होने वाली है और इसमें केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों के तीन रिक्त पदों के लिए नामों पर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्सी को इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होना है और वह सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदकों में से एक हैं।

पिछले साल नवंबर में कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने जिन अंतिम नामों का चयन किया था, उनमें उनका नाम भी था। बस्सी 1977 बैच के केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के 10 स्वीकृत पद हैं, जिसमें से तीन रिक्त हैं। इनके अलावा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव श्यामल के सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्रालय के तत्कालीन सचिव अनूप के पुजारी और पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव बिमल जुल्का का नाम भी है ।

बस्सी ने पिछले साल सितंबर में सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के आधार पर सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयुक्त दोनों पदों के लिए आवेदन किया था। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में पूर्व रक्षा सचिव आरके माथुर को केंद्रीय सूचना आयोग का प्रमुख नियुक्त किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भीमसेन बस्सी, केंद्रीय सूचना आयोग, सूचना आयुक्त, BS Bassi, Central Information Commission, Information Commissioner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com