विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सबसे तेज आंधी, जानें कहां-कितनी स्पीड से चली हवाएं?

बुधवार की शाम को अचानक बदले मौसम से दिल्ली में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई है. आंधी-तूफान के कारण आम जीवन भी प्रभावित हुआ. हालांकि, कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है.

दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सबसे तेज आंधी, जानें कहां-कितनी स्पीड से चली हवाएं?
दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सबसे तेज आंधी

नई दिल्ली. कई दिनों से भीषण गर्मी के बाद बुधवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली. इसके बाद करीब 8 बजे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज आंधी कहर देखने को मिला है. तूफानी हवाओं के चलते सड़क किनारे लगे पेड़ उखड़ गए तो कई जगह बिजली के खंभे गिर गए. तेज हवाओं के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बिजली भी कट गई. इस दौरान दिल्ली में कई जगह ओले भी गिरे हैं. तेज़ हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट प्रभावित हुई, जबकि दिल्ली के येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे.

सफदरजंग में 79 के स्पीड से चली हवा

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ सबसे तेज विंड स्पीड रही है. पालम इलाके में विंड स्पीड 74 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जबकि प्रगति मैदान में विंड स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई है. 

कहां-कितनी स्पीड से चली हवा?

Latest and Breaking News on NDTV

तूफान और बारिश के कारण एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले NDMC क्षेत्र से 13 पेड़ गिरने की शिकायतें प्राप्त हुईं. विकास मार्ग, अक्षरधाम रोड, सिकंदरा रोड, फिरोज शाह रोड और अक्षरधाम रोड की ओर जाने वाले रास्ते सहित कई इलाकों में पेड़ों की टहनियाँ गिर गईं.

लक्ष्मी नगर रेड लाइट चौराहे के पास विकास मार्ग पर एक बिलबोर्ड गिर गया. निजामुद्दीन थाने के सामने एक पेड़ गिरने से नीला गुंबद से आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते में मथुरा रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ. 

Latest and Breaking News on NDTV
शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच तीन घंटों में, सफदरजंग में 12.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, मयूर विहार में 13 मिमी और पीतमपुरा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

पालम में 14 डिग्री गिरा तापमान

तेज आंधी के साथ बारिश से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुआ है. दिल्ली के पालम इलाके में 7:30 बजे से 8:30 बजे के बीच में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. पीतमपुरा में 13 डिग्री, दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में 12.1 डिग्री और प्रगति मैदान इलाके में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर गया है. 

नेहरू विहार में पुल गिरा

आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के नेहरू विहार इलाके में नाला पार करने वाला पुल गिर गया है. बताया गया कि तिमारपुर थाना क्षेत्र में दो पुल थे, जो नाला क्रॉस करने के लिए बनाए गए थे. लोग उसे पार करके कॉलोनी में जाते थे. अचानक आंधी तूफान के चलते पुल गिर गया.

यह भी पढ़ें- 

श्रीनगर में ऐसा तूफान-ओले, उड़ रहे प्लेन की टूटी नाक, यात्रियों में चीख पुकार, दुआ मांगने लगे, VIDEO आया सामने

दिल्ली-नोएडा में तेज आंधी के बाद बारिश, ओले भी गिरे, कई इलाकों में बिजली गुल, हवाई उड़ानें भी प्रभावित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com