जब इंडिगो की फ्लाइट हवा में ही कांपने लगी, घबरा गए यात्री
दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान में 200 से अधिक यात्री उस समय घबरा गए जब अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण विमान हवा में ही कांपने लगा और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि इसमें विमान के आगे का छोटा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 के अंदर से वायरल हुए वीडियो में यात्रियों और बच्चों को चिल्लाते और रोते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि विमान तूफान में फंसने के बाद बुरी तरह से हिल रहा था. कुछ लोग तो भगवान से दुआ मांगते भी सुनाई दे रहे थे. हवाई जहाज के वीडियो से बिजली चमकती देखी जा सकती है.
अधिकारियों के अनुसार, बीच हवा में खराब मौसम के कारण पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 'आपातकाल' की सूचना दी. 227 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला विमान शाम 6.30 बजे सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतरा.
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
— NDTV India (@ndtvindia) May 21, 2025
श्रीनगर में खराब मौसम के चलते इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित#IndigoFlight | #EmergencyLanding | #ViralVideo pic.twitter.com/Tcg44GeDcG
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा गया.
बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे की टीम ने विमान के आगमन के बाद ग्राहकों की देखभाल की और उनकी सुविधा को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को भेजा जाएगा.
एयरलाइन ने किसी नुकसान के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से पता चला कि विमान के आगे का हिस्सा टर्बुलेंस के प्रभाव के कारण टूट गया. विमान की हालत देख अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे 200 से ज्यादा यात्री कैसे बड़े हादसे से बचे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं