विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

दिल्ली: ED अधिकारी बनकर घर में दाखिल हुए बदमाश, 3 करोड़ 20 लाख कैश लेकर फरार

इस डकैती को अंजाम देकर बदमाश के घर से फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद PCR वैन ने एक कार को नरेला में पिकेट लगाकर पकड़ लिया और करीब 50 लाख रुपए बरामद किए.

दिल्ली: ED अधिकारी बनकर घर में दाखिल हुए बदमाश, 3 करोड़ 20 लाख कैश लेकर फरार
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शनिवार सुबह बाबा हरिदास नगर इलाके में एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि ED अधिकारी बनकर 6 बदमाश हथियारों के साथ घर में दाखिल हुए. इसके बाद घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए.

इस डकैती को अंजाम देकर बदमाश के घर से फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने एक कार को नरेला में पिकेट लगाकर पकड़ लिया और करीब 50 लाख रुपए बरामद किए.

इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपी को गिरफ्तार किया है.अभी मामले की जांच चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: