घर का खाना, किताबें और टॉफी... तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को मिलेंगी ये सुविधाएं, फॉलो करना होगा ऐसा रुटीन

दिल्ली की शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल की सेल नंबर 2 में रहेंगे. इसी जेल में केजरीवाल के सहयोगी और शराब नीति केस में आरोपी मनीष सिसोदिया, संजय सिंह अलग-अलग सेल में बंद हैं. के कविता भी महिला सेल नंबर 6 में रखी गई हैं.

घर का खाना, किताबें और टॉफी... तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को मिलेंगी ये सुविधाएं, फॉलो करना होगा ऐसा रुटीन

अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली:

दिल्ली की शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Scam) में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ (Tihar Jail) जेल भेज दिया गया है. सोमवार को ED ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने कोर्ट से केजरीवाल की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब दिल्ली के सीएम तिहाड़ जेल की सेल नंबर 2 में रहेंगे. इसी जेल में केजरीवाल के सहयोगी और शराब नीति केस में आरोपी मनीष सिसोदिया, संजय सिंह अलग-अलग सेल में बंद हैं. के कविता भी महिला सेल नंबर 6 में रखी गई हैं. वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 3 अप्रैल को सुनवाई है.

आइए जानते हैं तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल किनके साथ रहेंगे और वहां उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी:-

कब अरेस्ट हुए केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया था. उन्हें 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक (7 दिन) के लिए ED रिमांड पर भेजा था. इसके बाद 28 मार्च की सुनवाई में कोर्ट ने उनकी रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी. अब वो 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.

तिहाड़ में कैसी होगी सीएम केजरीवाल की दिनचर्या... जानिए- जेल में सुबह कब उठते हैं कैदी, कब मिलता है खाना

तिहाड़ जेल में किस सेल में रहेंगे?
केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रहेंगे. यहां सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है. अगर सजायाफ्ता कैदियों को कोर्ट लाने या कहीं और ले जाने का ऑर्डर नहीं रहता, तो वो अपने बैरेक में ही रहते हैं. इसलिए केजरीवाल की सुरक्षा के लिहाज से इस जेल को मुफीद माना गया है. जेल नंबर 2 में एक जनरल एरिया है. इसी में एक बैरेक है. केजरीवाल को यहां अकेले रखा गया है.

सेल में क्या-क्या सामान मिलेगा?
जिस सेल में अरविंद केजरीवाल हैं, वो सेल 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है. इसी में एक टॉयलेट भी है. सेल में सीमेंट का एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जिमें बिछाने के लिए एक चादर दिया गया है. केजरीवाल को ओढ़ने के लिए कंबल और एक तकिया भी दिया गया है. सेल में एक टीवी भी लगा है. दिल्ली सीएम को 2 बाल्टी दी गई है. एक में पीने का पानी रखा जाता है. दूसरी बाल्टी का इस्तेमाल नहाने या कपड़े धोने के लिए किया जाएगा. उन्हें पानी पीने के लिए एक जग भी दिया गया है. केजरीवाल के लिए 4 सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगे.

कोर्ट ने क्या छूट दी?
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजते वक्त कुछ छूट भी दी हैं. केजरीवाल घर का खाना,  बोतलबंद पीने का पानी पी सकेंगे. ब्लड शुगर लेवल कम होने पर उन्हें टॉफी भी दी जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने जेल में पढ़ने के लिए मांगी ये तीन किताबें, कोर्ट से किया अनुरोध

जेल में किन-किन लोगों से मिल सकेंगे?
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जेल में उनसे मिलने के लिए आने वालों की एक लिस्ट सौंपी है. नियमों के मुताबिक, कुल 10 लोगों के नाम दिए जा सकते हैं, लेकिन अभी केजरीवाल ने सिर्फ 6 लोगों के नाम लिखवाए हैं- पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त विभव और एक और दोस्त जिसका नाम साफ नहीं है. केजरीवाल हफ्ते में 2 बार इन लोगों से मुलाकात कर सकेंगे.

कोर्ट ने जेल में क्या-क्या ले जाने की परमिशन दी है?
अरविंद केजरीवाल को जेल में 3 किताबें गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक 'How Prime Ministers Decide' ले जाने की परमिशन मिली है. केजरीवाल को जरूरी दवाएं और ब्लड सुगर चेक करने के लिए मेडिकल इक्यूपमेंट भी दिया जाएगा.

"PM नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कर रहे हैं, वह..." : कोर्ट में पेशी से पहले बोले अरविंद केजरीवाल

जेल में क्या कर पाएंगे?
जेल में अरविंद केजरीवाल किताबें पढ़ पाएंगे. टीवी भी देख पाएंगे. न्यूज, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स समेत 20 चैनल की परमिशन है. उनके लिए 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे. डायबिटिक होने की वजह से रोजाना उनका हेल्थ चेकअप होगा.

तिहाड़ में केजरीवाल का रुटीन क्या होगा?
सुबह 6:30 बजे अरविंद केजरीवाल को उठना होगा. 6:40 बजे ब्रेकफास्ट में चाय के साथ ब्रेड मिलेगी.
10:30 से 11 बजे लंच में दाल, एक सब्जी, पांच रोटी या चावल मिलेगा.
3 बजे तक अपने सेल के अंदर रहेंगे.
3:30 बजे चाय और दो बिस्कुट मिलेंगे.
4 बजे अपने वकील से मिल सकेंगे.
5:30 बजे डिनर दिया जाएगा. दाल, सब्जी और रोटी या चावल मिलेगा.
शाम 7 बजे वापस अपने सेल में जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"अरविंद केजरीवाल ने ED के सामने लिया 2 मंत्रियों का नाम" : BJP ने साधा निशाना