विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' की फ़ाइल LG ने रोकी- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल पर लगाया आरोप

केजरीवाल सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि एलजी को फाइल 21 अक्टूबर को ही भेजी गयी थी.

'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' की फ़ाइल LG ने रोकी- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल पर लगाया आरोप

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया है कि प्रदूषण को काबू करने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा लाए गए अभियान  'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' की फ़ाइल उपराज्यपाल ने रोक रखी है. गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार से  'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत होने वाली थी. केजरीवाल सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि एलजी को फाइल 21 अक्टूबर को ही भेजी गयी थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के प्रदूषण को कम करने के लिए 15 पॉइंट एक्शन प्लान शुरू किया हुआ है. एन्टी डस्ट कैंपेन किया जा रहा है निरीक्षण चल रहा है.  बायो डिकॉम्पोजर का  छिड़काव चल रहा है. प्रदूषण के कारक डस्ट पराली और गाड़ियों का प्रदूषण सबसे अहम है.

बताते चलें कि 2020 में 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' मुहिम शुरू हुई थी. लगभग 10 से 12 चौराहों से गुजरकर हम घर पहुंचते हैं.  रेड लाइट पर हम गाड़ी बन्द नही करते. हर व्यक्ति 25-30 मिनट फ्यूल बर्निंग करता है. अगर इंजन बन्द रखे तो प्रदूषण कम हो सकता है. 28 तारीख से ये मुहिम फिर से शुरू कर रहे हैं. तैयारी के लिए 100 चौराहों पर मुहिम चलती है. गांधीगिरी के माध्यम से मुहिम चलती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर उपराज्यपाल पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि "गंदी राजनीति के चलते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार जो कदम पिछले कई सालों से उठा रही है उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है. हमें लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए."

ये भी पढ़ें- 

हेट स्पीच केस में सपा के दिग्गज नेता आजम खान दोषी करार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com