मूसेवाला को मिली धमकियों के बारे में जानती थीं उनकी मुंहबोली बहन? NIA की सिंगर अफसाना खान से 5 घंटे पूछताछ

मशहूर सिंगर अफसाना खान का नाम उस वक्त सामने आया, जब NIA इस मामले में यूपी, पंजाब और दिल्ली के बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी.

नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफ़साना ख़ान से NIA ने घंटों पूछताछ की. अफ़साना ख़ान और मूसेवाला के बीच मुंहबोले भाई-बहन का रिश्ता था. अफ़साना ख़ान को गैंगस्टर-टेरेरिस्ट सिंडिकेट मामले में NIA ने समन भेजा था, जिसके बाद उनसे क़रीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई. 

अधिकारियों का मानना है कि अफ़साना ख़ान को मूसेवाला को मिलने वाली धमकियों के बारे में जानकारी थी. 

सूत्रों के मुताबिक, बम्बीहा गिरोह के साथ अफ़साना के रिश्तों के बारे में भी पूछताछ होनी थी, जिससे बिश्नोई गिरोह की ज़बरदस्त ख़ींचतान थी. NIA आपराधिक गैगस्टर नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

मूसेवाला मर्डर: गैंगस्टर दीपक टीनू गिरफ्तार, पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था आरोपी

मशहूर सिंगर अफसाना खान का नाम उस वक्त सामने आया, जब NIA इस मामले में यूपी, पंजाब और दिल्ली के बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. एनआईए को पता चला था कि अफसाना खान बम्बीहा ग्रुप के संपर्क में हैं, और उसके सदस्यों से इनकी बातचीत भी होती है.

सूत्रों के मुताबिक, अफसाना खान ने पूछताछ में बताया कि सिद्धू मूसेवाला उन्हें अपनी बहन मानते थे. साथ ही कहा कि बम्बीहा ग्रुप की उन्हें कोई जानकारी नहीं है, ना ही वह उन्हें जानती हैं.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य शूटर 2 साथियों संग लाया गया मानसा, नेपाल सीमा से हुए थे गिरफ्तार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूछताछ के बाद एनआईए दफ्तर से बाहर निकलते हुए अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि अब सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच सही दिशा में जा रही है.