पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफ़साना ख़ान से NIA ने घंटों पूछताछ की. अफ़साना ख़ान और मूसेवाला के बीच मुंहबोले भाई-बहन का रिश्ता था. अफ़साना ख़ान को गैंगस्टर-टेरेरिस्ट सिंडिकेट मामले में NIA ने समन भेजा था, जिसके बाद उनसे क़रीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई.
अधिकारियों का मानना है कि अफ़साना ख़ान को मूसेवाला को मिलने वाली धमकियों के बारे में जानकारी थी.
सूत्रों के मुताबिक, बम्बीहा गिरोह के साथ अफ़साना के रिश्तों के बारे में भी पूछताछ होनी थी, जिससे बिश्नोई गिरोह की ज़बरदस्त ख़ींचतान थी. NIA आपराधिक गैगस्टर नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मूसेवाला मर्डर: गैंगस्टर दीपक टीनू गिरफ्तार, पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था आरोपी
मशहूर सिंगर अफसाना खान का नाम उस वक्त सामने आया, जब NIA इस मामले में यूपी, पंजाब और दिल्ली के बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. एनआईए को पता चला था कि अफसाना खान बम्बीहा ग्रुप के संपर्क में हैं, और उसके सदस्यों से इनकी बातचीत भी होती है.
सूत्रों के मुताबिक, अफसाना खान ने पूछताछ में बताया कि सिद्धू मूसेवाला उन्हें अपनी बहन मानते थे. साथ ही कहा कि बम्बीहा ग्रुप की उन्हें कोई जानकारी नहीं है, ना ही वह उन्हें जानती हैं.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य शूटर 2 साथियों संग लाया गया मानसा, नेपाल सीमा से हुए थे गिरफ्तार
पूछताछ के बाद एनआईए दफ्तर से बाहर निकलते हुए अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि अब सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच सही दिशा में जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं