विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

दिल्ली : नकली करेंसी के अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का भंडाफोड़, बिहार का एक शख्स गिरफ्तार

नोटों का सप्लायर बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है. वह दिल्ली , यूपी, पश्चिम बंगाल में नकली नोटों की सप्लाई करता है .

दिल्ली : नकली करेंसी के अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का भंडाफोड़, बिहार का एक शख्स गिरफ्तार
नकली नोटों के मामले में एक गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) की स्पेशल सेल ने नकली करेंसी के अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का भंडाफोड़ करते हुए बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया है और 2.98 लाख कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, ये नकली नोट नेपाल के रास्ते भारत आ रहे थे.  स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, अक्टूबर 2021 के अंतिम सप्ताह उनकी टीम को पता चला था कि नेपाल से बिहार के मोतिहारी में नकली नोट आ रहे हैं. इस सूचना पर काम करते हुए बाद में ये पता चला कि FICN सिंडिकेट का एक प्रमुख सप्लायर रायसुल आज़म जो बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, वो दिल्ली एनसीआर, यूपी, पश्चिम बंगाल में नकली नोटों की सप्लाई करता है .

बीती 7 जनवरी को को एक विशेष सूचना मिली  कि रायसुल आज़म शाम 4 से 5 बजे के बीच सराय काले खां बस टर्मिनल  के पास अपने किसी जानकर को नकली नोट की खेप देने आएगा. पुलिस ने जाल बिछाकर शाम करीब सवा पांच बजे रायसुल आजम को घेर लिया गया और उसके बैग 500 -500 रुपये के 2.98 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए. 

दिल्ली : मोबाइल पर गेम खेम रहे मासूम बेटे को पिता ने डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

रईसुल आजम ने खुलासा किया है कि उसने नेपाल के एक नागरिक सुरेश से 3 लाख की बरामद नकली नोट की खेप खरीदी थी और वह आगे की सप्लाई के लिए दिल्ली आया था. उसने आगे खुलासा किया है कि वह पिछले 14-15 सालों से देश के कई हिस्सों नकली नोटों की सप्लाई कर रहा है. रायसुल के मुताबिक, वो 30 हज़ार रुपये में 1लाख के नकली नोट लेता था और उन्हें 55 हज़ार में आगे बेच देता था, नोटबन्दी के बाद उसने दिल्ली में करीब 1 करोड़ रुपये के नकली नोट सप्लाई किये हैं. 

दिल्ली : कुख्यात स्नैचर ने भागने की कोशिश में पुलिस से पिस्टल छीन किया हमला, जवाबी फायरिंग में घायल

आरोपी रईसुल आजम को इससे पहले 2008 में सिवोल (बिहार) में जीआरपी ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. तब उसके और उसकी सहयोगी नूर निशा से 2.5 लाख के नकली नोट बरामद किए गए थे. उस मामले में जमानत मिलने के बाद वह फिर से जाली नोटों की सप्लाई में शामिल हो गया. साल 2011 में कोलकाता पुलिस ने रईसुल को उसके सहयोगी मुश्ताक के साथ 16 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों मामले अदालतों में विचाराधीन हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com