बाहरी उत्तरी जिला में बीती रात कुख्यात अपराधी मनीष पोद्दार के भाई राकेश ने एक मुकदमे की तफ्तीश के दौरान भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस की पिस्टल छीन कर उन पर फायर कर दिया. भागने की कोशिश के दौरान जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी फायर किया. इस घटना में अपराधी राकेश घायल हो गया और पुलिस ने दबोच लिया गया. अपराधी राकेश कुख्यात अपराधी मनीष पोद्दार का भाई है और बवाना जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. दोनो भाइयों ने बाहरी उत्तरी जिला, रोहिणी और जहांगीरपुरी इलाके में अपना जाल बिछा रखा था और अनेकों वारदात को अंजाम दिए थे. साथ ही राकेश स्नैचर को नए गुर सीखाता. पैसे से मदद करता और उनको बाइक भी उपलब्ध करवाता था.
उपायुक्त बाहरी उत्तरी जिला बृजेंद्र कुमार यादव के अनुसार स्नैचर के पकड़े जाने पर वह उनको लीगल सहायता भी दिलवाते थे और जल्दी से जल्दी उनको जमानत पर बाहर करवाने में भी मदद करते थे. स्नैचर की छीनी गई मोबाइल फोन को भी बेचने में मनीष पोद्दार और उसका भाई राकेश मदद करता था और दिन में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिलवाता था . बीती रात राकेश को किसी मुकदमे की पूछताछ के लिए लाया गया था और थाना नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की टीम अपराध में इस्तेमाल हथियार की तलाश के लिए उसके साथ झाड़ियों में इधर-उधर तलाश कर रही थी. मौके का फायदा उठाकर राकेश ने पुलिस स्टॉफ से अपना हाथ छुड़ाया और उसकी पिस्टल छीन के भागने लगा. पुलिस के रोकने पर पुलिस पर फायर कर दिया.
पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई में फायर किए. इसमें वह घायल हो गया. यह भी मालूम चला है कि वर्ष 2019 में जब मनीष पोद्दार को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर पहुंची तब मनीष और उसके परिवार ने भीड़ के साथ पुलिस पर पथराव कर दिया था और एक पुलिस वाले को चाकू भी मार दिया था . राकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.जहां उसका इलाज चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं