विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

कोर्ट ने राजीव गांधी की कही बात दोहराते हुए भ्रष्टाचार के 3 दोषियों को सुनाई सजा

कोर्ट ने राजीव गांधी की कही बात दोहराते हुए भ्रष्टाचार के 3 दोषियों को सुनाई सजा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के दो अभियंताओं और एक ठेकेदार को दोषी करार दिया। अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का वह कथन भी दोहराया कि सरकारी सेवक के भ्रष्टाचार से सरकारी एजेंसियों की छवि खराब होती है और विकास बाधित होता है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ब्रजेश कुमार गर्ग ने जिन्हें दोषी करार दिया, उनमें सीपीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अभियंता फूल सिंह (78) और ए.आर. भाटी (55) के साथ ठेकेदार संजय कुमार मल्होत्रा (55) शामिल हैं।

अदालत ने कहा कि मौजूदा मामले में दोषियों के गैरकानूनी काम से विकास कार्य बाधित होने के अलावा सरकारी एजेंसी की छवि धूमिल हुई है। खासकर आम आदमी की नजर में सीपीडब्यूडी की। भाटी को चार साल कठोर कारावास की सजा भुगतने के अलावा 35 हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा। सिंह को एक साल कैद और 60 हजार जुर्माना और मल्होत्रा को चार साल कैद के अलावा 25 हजार जुर्माना भरना होगा।

वर्ष 1997 के इस मामले में इन सभी ने सांठगांठ करके 235.87 मीटर सीवेज पाइप को बदला था और उसकी जगह 760.62 मीटर माप कर भुगतान किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार, घूसखोरी, अदालत, राजीव गांधी, Rajiv Gandhi, Bribe, Graft, CBI, Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com