विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

दिल्ली की अदालत ने बच्चों के रेप और हत्या मामले में एक शख्स को दोषी ठहराया

एडिशनल सीपी, विक्रमजीत सिंह, तत्कालीन डीसीपी आउटर ने कहा, "आखिरकार न्याय मिला. मासूम युवा आत्माएं अब शांति से आराम कर सकती हैं. यह फैसला आपराधिक न्याय प्रणाली में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है."

दिल्ली की अदालत ने बच्चों के रेप और हत्या मामले में एक शख्स को दोषी ठहराया
आरोपों के अनुसार, आरोपी शराब और ड्रग्स का आदी है.
नई दिल्ली:

रोहिणी कोर्ट ने शनिवार को कई बच्चों के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी रविंदर कुमार को दोषी ठहराया. आरोपी ने करीब 30 बच्चों के साथ रेप और हत्या करने की बात कबूल की थी. एडिशनल सीपी, विक्रमजीत सिंह, तत्कालीन डीसीपी आउटर ने कहा, "आखिरकार न्याय मिला. मासूम युवा आत्माएं अब शांति से आराम कर सकती हैं. यह फैसला आपराधिक न्याय प्रणाली में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है."

आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है. उसने कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में अपराध किए थे. आरोपों के अनुसार, आरोपी शराब और ड्रग्स का आदी है और नशे की हालत में अपराध करता था. वह बच्चों को मिठाई खिलाकर फुसलाता था और फिर उनका रेप कर हत्या कर देता था.

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 पदों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

ये भी पढ़ें : हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राजस्थान के छात्रों की सुरक्षा को लेकर सीएम गहलोत ने जताई चिंता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: