Delhi Coronavirus News: दिल्ली के तुगलकाबाद आरपीएफ क्वारेंटाइन सेंटर में 24 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां अब तक 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. क्वारेंटाइन सेंटर में 167 लोगों को रखा गया था. पॉजिटिव मिले ज्यादातर लोग तब्लीगी जमात से हैं, जिसमें विदेशी भी शामिल हैं.
दिल्ली के मेहरौली इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के दो करीबी लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. यह वे चार लोग हैं जो एमएलए के विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को खाना बांटने वाले दो लोगों के कॉन्टेक्ट में आए थे.
इन लोगों के कॉन्टेक्ट में आने की वजह से कई लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका है. प्रशासन लगातार उनके कॉन्टेक्ट में आए लोगों की पहचान कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं