विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

कोरोनावायरस : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड मौत, सामने आए 24,331 नए केस

Delhi Covid-19 Cases: दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 13,541 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों की बात करें पिछले 24 घंटे में 24,331 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोनावायरस : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड मौत, सामने आए 24,331 नए केस
Delhi News: दिल्ली में कोरोना बेकाबू
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड मौत दर्ज की गई हैं. एक दिन में 348 मरीजों की मौत हुई, यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 13,541 लोगों की मौत हो गई.  वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों की बात करें पिछले 24 घंटे में 24,331 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर पहुंच गए है. सक्रिय मामले बढ़कर 92,000 के पार हो गए, जो कि अब तक सबसे ज्यादा हैं. दिल्ली में अब तक मरीजों की संख्या 9,80,679 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे में 23,572 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, अब तक कोरोना से सही होने वालों की संख्या 8,75,109 पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 75,037 टेस्ट हुए हैं. वहीं, अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 1,66,31,245 पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 773 कोरोना मरीजों की मौत, दर्ज किए गए 66,836 नए केस

बता दें, महाराष्ट्र में भी शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 773 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है. यह एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है. पूरे देश में महाराष्ट्र से ही सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को यहां 66,836 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. हालांकि, इस बीच राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में नए मामलों से ज्यादा एक दिन में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या है. राज्य सरकार के मुताबिक, शुक्रवार को 74,045 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक कुल 34,04,792 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में इसके साथ ही रिकवरी रेट 81.81 फीसदी है. 

विश्व में 95 करोड़ को लगा कोरोना का टीका, 10 बड़े प्रभावित देशों में भारत की रफ्तार सबसे धीमी

वहीं, यूपी, केरल, बिहार, राजस्थान, असम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. 
 

दिल्ली में कोरोना के डबल म्यूटेंट से बढ़ा खतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com