विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2022

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का दावा, "बहुत अड़चनें आएंगी, लेकिन अब भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं..."

परसों ही हमने ऐलान किया था कि हमें भारत को दुनिया का नम्बर वन देश बनाना है. कुदरत हमारा साथ दे रही है, भारत का नम्बर वन बनाने का सपना अब साकार होने लगा है.

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड पर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात...

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे. 75 साल में अच्छा काम करने वालों को रोका गया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली और अमीर देश है, वहां के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपना बहुत मुश्किल होता है, उसमें कल दिल्ली के स्कूलों की खबर छपी है, कि दिल्ली में शानदार स्कूल हो गए हैं. इसमें मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है. उसमें दुनिया के बड़े बड़े नेता आना चाहते हैं. मनीष सिसोदिया एक तरह से दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री घोषित हुए हैं. मुझे याद नही है कि भारत की कोई पॉजिटिव खबर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी हो.

परसों ही हमने ऐलान किया था कि हमें भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है. कुदरत हमारा साथ दे रही है, भारत का नम्बर वन बनाने का सपना अब साकार होने लगा है. भारत के लोग जानना चाहते हैं कि भारत अबतक पीछे क्यों रह गया. अड़चनें बहुत आएंगी इसमें. आज मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड मारने पहुंच गई, 7 साल में पहले भी कई रेड हो चुकी हैं, यह पहली रेड नहीं है. कुछ नहीं मिला, अब भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई अपना काम कर रही है, उन्हें ऊपर से आदेश है. वे अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम करते रहेंगे.एक मिस कॉल नंबर जारी कर रहा हूं- 9510001000. जो भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनते देखना चाहते हैं, इस नंबर पर मिसकॉल करें. हम 130 करोड़ को इस मिशन के साथ जुड़ना है. हर देश में अखबारों के फ्रंट पेज पर भारत होना चाहिए.

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई के दल सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 21 स्थानों पर पहुंचे, जिसमें सिसोदिया और एजीएमयूटी काडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी एवं पूर्व आबकारी आयुक्त गोपी कृष्ण के परिसर भी शामिल हैं. दो अन्य लोक सेवकों के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com