दिल्ली के प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में डीजे वालों को खाने की प्लेट न देने पर केटरिंग स्टाफ की हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामला 8 और 9 फरवरी की दरमियानी रात का है. प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में शादी के दौरान खाने की प्लेट न देने पर डीजे वाले ने केयर केटरिंग स्टाफ की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
मृतक की पहचान संदीप ठाकुर के तौर पर हुई, जो सांवरिया टेंट हाउस में केटरिंग का केयर टेकर था. सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि कैसे डीजे वाले ने संदीप ठाकुर के साथ मारपीट की. पीली जैकेट वाले युवक ने प्लास्टिक की कैरेट से संदीप ठाकुर के सिर पर वार किया था.
घटना रोहिणी सेक्टर-12 में जापानी पार्क में एक शादी समारोह की है. डीजे बजाने वालों ने कैटरिंग स्टाफ के मेंबर संदीप ठाकुर से खाने की प्लेट लाने के लिए कहा था, लेकिन जब उसने प्लेट लाने से मना किया तो डीजे बजाने वालों ने संदीप के सिर पर प्लास्टिक की कैरेट मार दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली की शादी में DJ वालों ने खाने की प्लेट ना देने पर की केटरिंग स्टाफ की हत्या
दिल्ली में मोबाइल फोन छीनने के आरोप में एक दंपति सहित तीन गिरफ्तार
यूपी : तांत्रिक ने इलाज के नाम पर तोड़े डेढ़ साल के बच्चे के दांत, हुई मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं