विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

भागीरथ पैलेस अग्निकांड को लेकर BJP नेता ने दिल्ली के LG से की ये खास अपील

पिछले साल नवंबर के अंत में चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस में लगभग 200 दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गई थीं। आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़े थोक बाजार में अधिकतर दुकानें जलकर खाक हो गईं.

भागीरथ पैलेस अग्निकांड को लेकर BJP नेता ने दिल्ली के LG से की ये खास अपील
चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस में लगभग 200 दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गई थीं.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने सोमवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर भागीरथ पैलेस में आग से प्रभावित दुकानदारों को अपना कारोबार फिर से शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया. पिछले साल नवंबर के अंत में चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस में लगभग 200 दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गई थीं। आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़े थोक बाजार में अधिकतर दुकानें जलकर खाक हो गईं.

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कपूर ने कहा कि दुकानदारों को अधिकारियों की 'विफलता' के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें दुकानों के पुनर्निर्माण की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, “दुकानदारों को अधिकारियों की विफलता के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए. शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम के अधिकारियों ने कहा कि पुरानी दिल्ली के पुनर्विकास की योजना तैयार नहीं होने के कारण उन्हें (दुकानदारों को) दुकानों के पुनर्निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती. आग की इस घटना को एक आपदा मानते हुए, दुकानदारों को पुनर्निर्माण करने की अनुमति दी जानी चाहिए.'

प्रवीण कपूर ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से दुकानदारों के संघ की नगरपालिका के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर व्यापारियों की मदद करने का अनुरोध किया और कहा कि जांच में मानव निर्मित आग का संकेत देने के लिए कोई सबूत नहीं है. बीजेपी नेता ने एलजी विनय सक्सेना से आग्रह किया कि दिल्ली के मुख्य सचिव और नगर निगम आयुक्त से प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए कहा जाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com