दिल्ली के रिठाला में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह एक ज्वेलरी शॉप पर गए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव किया और मतदाताओं को पैसा बांटने का आरोप लगाया. इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और तब गिरिराज सिंह वहां से रवाना हो गए. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है.
संजय सिंह ने ट्वीटर पर गिरिराज सिंह का वीडियो साझा किया. उन्होंने कहा कि देखिए इस भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को, रिठाला विधानसभा में लोगों ने इसको रुपये बांटते हुए पकड़ा है.
देखिये इस भाजपा के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रिठाला विधान सभा में लोगों ने इसको रूपया बाँटते हुए पकड़ा है। pic.twitter.com/LVCVTzDfo4
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 7, 2020
उधर दिल्ली पुलिस के रोहणी के डीसीपी के मुताबिक गिरिराज सिंह अपने PSO के साथ निजी विजिट पर विजय विहार एक ज्वेलर के पास आए थे. तब 6 बजकर 45 मिनट पर गिरिराज सिंह के PSO ने ही पीसीआर काल कर दी की थी कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. तब ही गिरिराज सिंह वहां से निकल गए थे अभी तक कोई शिकायत आप पार्टी ने नहीं दी है, न ही किसी और ने. न कोई केस दर्ज है न ही कोई हिरासत में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं