विज्ञापन

द्वारका 500, नजफगढ़ 500, दिल्ली में आज सांस लेना भी मुश्किल, विजिबिलिटी भी 150 पहुंची, कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. कम विजिबिलिटी की वजह से आज IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हुई हैं. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है और नई दिल्ली स्टेशन पर आने वाली 28 से अधिक ट्रेनें लेट हैं.

विमानों और ट्रेनों में देरी के कारण यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण में डूबती जा रही है, स्थिति बद से बदतर हो गई है. दिल्ली-NCR के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. द्वारका AQI@ 500, नजफगढ़ AQI@ 500, दिल्ली के इन दो इलाकों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के ये आंकड़े आज सुबह 10 बजे के हैं. ये आंकड़े साफ जाहिर करते हैं कि यहां के लोग कितनी जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. इतनी खराब हवा में सांस लेने का मतलब प्रतिदिन 14 के आसपास सिगरेट पीने के बराबर है. दूसरी ओर दिल्ली में जहरीली हवा और कोहरे के कारण विमानों और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. 

कुल 8 फ्लाइट डायवर्ट

विजिबिलिटी के 150 पर पहुंचने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें देरी से उड़ान भर रही हैं. जबकि फ्लाइट्स लैंड भी नहीं हो पा रही हैं. विमानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है. अब तक 8 फ्लाइट डायवर्ट करके जयपुर भेजी. डायवर्ट फ्लाइट में से एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट हैं.

1.एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104,
2.एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914,
3.एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810,
4.एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852,
5.स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136,
6. अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607,
7. एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818,
8.इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 

दूसरी और नई दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन, गाजियाबाद और पुरानी दिल्ली स्टेशन आने वाली 40 से अधिक ट्रेन लेट हुई हैं. जानकारी के अनुसार पुरी से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

राजगीर से नई दिल्ली आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई घंटे से देरी से चल रही है. नई दिल्ली स्टेशन पर आने वाली 28 से अधिक ट्रेनें लेट हैं.विमानों और ट्रेनों में देरी के कारण यात्रियों को खासा परेशान हो रही है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है. 

  • अक्टूबर से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है.

  • सुबह 5 बजे पालम में दृश्यता घटकर 150 मीटर रह गई.

  • दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई स्तर 500 से ऊपर रहा.

  • भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • इस वर्ष राजधानी में लगभग 38% प्रदूषण पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

एक्यूआई डॉट इन के मुताबिक, राष्ट्रीय दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों का एक्यूआई भी 500 के पार हो गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

हरियाणा के भिवानी का 545, सिरसा का एक्यूआई 502, रोहतक का 446, गुड़गांव का एक्यूआई 444, हिसार का 409, नोएडा का 394, गाजियाबाद का 409, फरीदाबाद का 432, सोनीपत का 378 एक्यूआई है.

एक्यूआई डॉट इन के मुताबिक, रविवार रात नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 548 रहा.

क्यों बढ़ रहा है दिल्ली का प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण मौसम में ठंडक, हवा का धीमे बहना, पटाखे, पराली जलाना और वाहनों से होने वाला प्रदूषण हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पराली जलाने का असर दिल्ली पर भी पड़ता है.

Add image caption here

Add image caption here

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण ग्रैप-4 लागू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि जब प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और औसत एक्यूआई 450 को पार कर जाता है तो ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब', 401 से 450 के बीच को 'गंभीर' और 450 से ऊपर को 'गंभीर से अधिक' माना जाता है.

ये भी पढ़ें-  'गैस चैंबर' दिल्ली में आज AQI@500: स्कूल हुए ऑनलाइन, WFH पर सरकार लेगी फैसला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com