विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

दिल्ली में हवाई क्षेत्र पाबंदियों के चलते कुछ घरेलू उड़ानों को रद्द करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, ‘‘जहां तक अंतरराष्ट्रीय परिचालन का संबंध है, एयर इंडिया या तो उसे एक घंटे के साथ विलंबित करेगी या आगे बढ़ाएगी. इसके कारण, पांच स्टेशनों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन प्रभावित होगा.’’

दिल्ली में हवाई क्षेत्र पाबंदियों के चलते कुछ घरेलू उड़ानों को रद्द करेगी एयर इंडिया
नई दिल्ली :

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को कहा कि वह इस महीने राष्ट्रीय राजधानी में हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण कुछ घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) को रद्द करेगी और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को पुनर्निर्धारित करेगी. एयरलाइन के अनुसार, भारतीय वायुसेना द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर, हवाई क्षेत्र को 74 वें गणतंत्र दिवस तक एक सप्ताह के लिए प्रतिदिन लगभग तीन घंटे के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा.

नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएएम) 19-24 जनवरी और 26 जनवरी को सुबह के समय के लिए जारी किया गया है. 

बयान में कहा गया है, ‘‘जहां तक अंतरराष्ट्रीय परिचालन का संबंध है, एयर इंडिया या तो उसे एक घंटे के साथ विलंबित करेगी या आगे बढ़ाएगी. इसके कारण, पांच स्टेशनों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन एलएचआर (लंदन), आईएडी (डलेस), ईडब्ल्यूआर (नेवार्क), केटीएम (काठमांडू) और बीकेके (बैंकॉक) से प्रभावित होगा.''

बयान में कहा गया है, ‘‘इस अवधि के दौरान किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन रद्द नहीं किया गया है.''

ये भी पढ़ें :

* "महिला ने खुद ही विमान में अपनी सीट पर किया पेशाब, मैंने नहीं किया", गिरफ्तार शख्स ने कोर्ट में कहा
* बीच हवा में शख्स ने लड़की को दिया सरप्राइज, एयर इंडिया की फ्लाइट पर किया प्रपोज, लोग बोले- Love is in the Air
* फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी को कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com