विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

दिल्ली एसीबी ने केजरीवाल सरकार को विज्ञापन अनुबंधों में कथित घोटाले के मामले में भेजा नोटिस

दिल्ली एसीबी ने केजरीवाल सरकार को विज्ञापन अनुबंधों में कथित घोटाले के मामले में भेजा नोटिस
एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा
नई दिल्ली: उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रमुख एमके मीना ने विज्ञापन अनुबंध प्रदान करने में अनियमितता का आरोप लगाने वाली एक शिकायत के आधार पर जांच का आदेश दिया और दिल्ली सरकार को एक नोटिस जारी किया है।

राज्य सरकार ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मीना ने संवाददाताओं से कहा कि सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) में संबंधित अधिकारियों को एक नोटिस जारी किया है और उन्हें जांच के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

यह पूछे जाने पर कि किसने शिकायत दर्ज कराई है मीना ने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। इस बीच सरकार ने एक बयान जारी कर मीना के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही सरकार ने कहा कि उसे इस मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, विज्ञापन घोटाला, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, एमके मीणा, Delhi Government, Advertisement Scam, MK Meena, ACB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com