आज (रविवार) पूरा देश 'कारगिल विजय दिवस' (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है. देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले वीरों को हर ओर याद किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां हमारे देश के जांबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी वीर सपूतों को नमन किया है. रक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा, 'कारगिल युद्ध सिर्फ हमारे आत्म-सम्मान का प्रतीक नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ उठाया हुआ एक कदम भी था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाया गया हर कदम आत्म-सम्मान के लिए होगा न कि ये हमला होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'हाल ही में मुझे लेह-लद्दाख जाने और वहां से कारगिल के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ था. मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि 20 वर्ष पहले के मुकाबले मैंने लद्दाख में बहुत बड़ा बदलाव देखा, वो चाहे इक्विमेंट प्रोफाइल हो, बंदूकें हों या ऐरियल एसेट्स हों.'
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं, आक्रमण के लिए नहीं. अगर दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया, तो हमने यह भी साबित कर दिया कि कारगिल की तरह हम उसे मुंहतोड़ जवाब भी देंगे.'
कारगिल विजय दिवस : भारतीय सेना को चरवाहे ने दी थी खबर- वहां कुछ लोग घुस आए हैं
कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, 'आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उन वीर माताओं को भी नमन करता हूं, जिन्होंने मां-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया. एक वेबसाइट है, gallantryawards.gov.in, वहां आप सब जरूर विजिट करें.'
शरद पवार का BJP पर तंज, 'जब जनता ने इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे मजबूत नेताओं...'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'कारगिल युद्ध के समय अटल जी ने लालकिले से जो कहा था, वो आज भी हम सभी के लिए बहुत प्रासंगिक है. अटल जी ने तब देश को गांधी जी के एक मंत्र की याद दिलाई थी. अटल जी ने कहा था कि कारगिल युद्ध ने हमें एक दूसरा मंत्र दिया है. ये मंत्र था कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले हम ये सोचें कि क्या हमारा ये कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है, जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी.'
VIDEO: 'मन की बात' में PM मोदी ने कारगिल के वीरों को किया याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं