विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

एक पोस्टकार्ड से धमकी का असर : जेड श्रेणी की सुरक्षा घेरे में आए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

एक पोस्टकार्ड से धमकी का असर : जेड श्रेणी की सुरक्षा घेरे में आए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
पणजी: गोवा के पुलिस महानिदेशक टीएन मोहन ने मंगलवार को पुष्टि की कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुरक्षा कारणों की वजह से अपने लिए 'जेड' श्रेणी की पुलिस सुरक्षा ले ली है। रक्षामंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के बाद भी पर्रिकर ने जेड श्रेणी की पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था।

गोवा के पुलिस महानिदेशक मोहन ने कहा कि वह इस माह की शुरुआत में एक पोस्टकार्ड के माध्यम से मिली धमकी और अन्य खतरों की वजह से जेड श्रेणी की पुलिस सुरक्षा लेने पर राजी हो गए हैं।

महानिदेशक से जब पूछा गया कि क्या रक्षामंत्री ने जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार कर ली है? जवाब में उन्होंने कहा, "हां।"

पुलिस ने गोवा सचिवालय में भेजे गए उस धमकी भरे पोस्टकार्ड के बारे में पर्रिकर को बताया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मोहन ने कहा, "खतरा है। हम पोस्टकार्ड और रोजमर्रा के हालात के मद्देनजर सावधानी बरत रहे हैं। वह गोवा अपने घर आते हैं, इसलिए हम उनकी हिफाजत सुनिश्चित करना चाहेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, जेड श्रेणी सुरक्षा, पोस्ट कार्ड से धमकी, Manohar Parrikar, Z Category Security, POSCO E&C
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com