विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

मुंबई में महिला सब इंस्पेक्टर का शव बरामद, घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकाला. पुलिस एडीआर (ADR) दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मुंबई में महिला सब इंस्पेक्टर का शव बरामद, घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
सब इंस्पेक्टर शीतल एडके (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र:

मुंबई के नेहरू नगर में एक महिला सब इंस्पेक्टर का शव उसके ही घर से बरामद हुआ है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक महिला पुलिस अधिकारी का नाम शीतल एडके है. तकरीबन 35 साल की शीतल एडके पिछले डेढ़ साल से सिक लीव पर थी.

मूल रूप से महाराष्ट्र के नगर की रहने वाली सब इंस्पेक्टर शीतल एडके मुंबई में किराए के मकान में रहती थी. शुरुआती जांच में ये खुदकुशी का मामला लग रहा है.

मुंबई पुलिस को शहर में तीन आतंकवादियों के घुसने की सूचना देने वाली कॉल फर्जी निकली

पड़ोसियों को बदबू आने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर शव निकाला. पुलिस एडीआर (ADR) दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:

मुंबई: अभिनेत्री से फाइनेंसर ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिना हेलमेट लगाए स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल, देखें मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने क्या कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: