विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

DDA Housing Scheme: छूट पर फ्लैट्स बेच रहा डीडीए, दिल्ली में इन इलाकों में खरीद पाएंगे सस्ता घर

डीडीए ने विज्ञापन देकर इस योजना की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि फ्लैट की बिक्री ''रियायती दामों'' पर की जा रही है.

DDA Housing Scheme: छूट पर फ्लैट्स बेच रहा डीडीए, दिल्ली में इन इलाकों में खरीद पाएंगे सस्ता घर
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नई विशेष आवास योजना की शुरुआत की
नई दिल्ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 18,000 से अधिक फ्लैट के साथ बृहस्पतिवार को नई विशेष आवास योजना की शुरुआत की, जिसके तहत छूट की पेशकश भी गई है. ये वो फ्लैट हैं, जोकि पुरानी आवासीय योजनाओं में बिक नहीं सके थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  इस साल डीडीए द्वारा इस तरह की ये दूसरी योजना है और पहली योजना की पेशकश 2021 की शुरुआत में की गई थी.

डीडीए ने अखबार में विज्ञापन देकर इस योजना की घोषणा की, जिसमें कहा गया है कि फ्लैट की बिक्री ''रियायती दामों'' पर की जा रही है. डीडीए की मुताबिक, जसोला में एचआईजी श्रेणी के एक सबसे महंगे फ्लैट की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है.

मल्टी लेवल मार्केटिंग पोंजी स्कीम का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत आने वाले 18,335 फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला समेत अन्य स्थानों पर हैं. उन्होंने बताया कि यह योजना केवल ऑनलाइन जारी की गई है. योजना के तहत, एचआईजी श्रेणी के 205 फ्लैट, एमआईजी श्रेणी के 976 फ्लैट, एलआईजी श्रेणी के 11,452 फ्लैट और ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट श्रेणी के 5,702 फ्लैट हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com