
केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) की परीक्षा के आज अंतिम दिन एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने एग्जाम दिया. डेढ़ महीने से ज्यादा चले CUET की परीक्षा कई बार स्थगित होने से बड़े पैमाने पर छात्र और अभिभावक परेशान भी हुए थे. CUET के एक परीक्षा केंद्र के बाहर बारिश के बावजूद हजारों अभिभावक इकट्ठा हुए.डेढ़ महीने से चल रही इस परीक्षा का आज अंतिम दिन था. लिहाजा बार-बार स्थगित होने वाली परीक्षा को देने के लिए स्टूडेंट्स दूर दूर से आए थे. जिन स्टूडेंट्स के नंबर अच्छे नहीं है उनके लिए CUET की परीक्षा अच्छी है.
एक छात्र ने बताया कि मेरी परीक्षा तीन बार स्थगित हो चुकी है. इसलिए आज CUET का एग्जाम देने आए हैं. मेरे 75 फीसदी मार्क है इसलिए CUET की ये परीक्षा अगर अच्छा हो गया तो मुझे अच्छा कॉलेज मिल सकता है. वहीं, दूसरे स्टूडेंट ने बताया कि मेरी परीक्षा भी तीन-तीन बार स्थगित हो चुकी है. मेरे परसेंटेज अच्छे हैं. मैं नहीं चाहती थी कि ये CUET हो.
पहली बार CUET की हो रही प्रवेश परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट बैठे हैं. नोएडा में सेक्टर 64 के एक परीक्षा केंद्र पर 4 हजार से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा देते हैं. यहां लगातार तीन दिन परीक्षा स्थगित होने से खासी आलोचना हुई. खुद AICTE के चेयरमैन ने यहां आकर तकनीकी निरीक्षण किया. अब AICTE के CCO चंद्रशेखर बुद्धा कहते हैं कि इस तरह की तकनीकी दिक्कत अब कभी नहीं आएगी.
AICTE के CCO चंद्रशेखर बुद्धा के अनुसार, दरअसल पिक्टोरियल बहुत पेपर आता था जिससे डाटा बहुत बढ़ जाता है, इसीलिए तकनीकी खराबी आ जाती थी. हमने अब इस कमी को दूर करलिया है. देश भर में इस तरह केस100 NTA सेंटर बनाना चाहते हैं, ताकि नीट जैसी परीक्षा भी सुचारु से होती रहे. बता दें कि अब 1 सितंबर से CUET की पीजी प्रवेश परीक्षा है.