विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

थम नहीं रहीं किसानों की आत्महत्याएं, यूपी में दो और ने दी जान

थम नहीं रहीं किसानों की आत्महत्याएं, यूपी में दो और ने दी जान
नई दिल्ली: बेमौसम बरसात के कारण फसल की बर्बादी की वजह से किसानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। दोनों ही किसानों की फसल खराब हो गई थी और इन पर क़र्ज़ का बोझ था।

पहला मामला बुलंदशहर ज़िले के नौरंगाबाद जगदीशपुर गांव है, जहां के किसान सत्यप्रकाश ने आत्महत्या की। वहीं दूसरा मामला हज़रतपुर गांव का है, जहां प्रेमपाल नाम के किसान ने खुदकुशी की।

स्थानीय विधायक ने दोनों परिवारों को उचित मदद देने का आश्वासन दिया है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान अकेले बुलंदशहर में 30 से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बरसात, फसल की बर्बादी, किसान, खुदकुशी, उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर, आत्महत्या, Crop Loss, Farmer, Suicide, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com