विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2021

कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली प्रशासन सख्त, लक्ष्मी नगर मेन मार्केट 5 जुलाई तक बंद

कोविड नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दिल्ली में  प्रशासन सख्त है. पूर्वी दिल्ली में कोविड अप्रोप्रियेट नियमों का पालन न होने के मद्देनजर दिल्ली की लक्ष्मी नगर मेन मार्केट को 5 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है. 

कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली प्रशासन सख्त, लक्ष्मी नगर मेन मार्केट 5 जुलाई तक बंद
कोविड नियमों का उल्लंघन, लक्ष्मीनगर मार्केट को 5 जुलाई तक के लिए किया गया बंद
नई दिल्ली:

कोविड नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दिल्ली में  प्रशासन सख्त है. पूर्वी दिल्ली में कोविड अप्रोप्रियेट नियमों का पालन न होने के मद्देनजर दिल्ली की लक्ष्मी नगर मेन मार्केट को 5 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है. विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल तक फैले लक्ष्मी नगर मेन बाजार के अलावा आसपास के अन्य बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर को भी बंद किया गया. डीडीएमए (District Disaster Managent Authority) द्वारा इससे सम्बंधित आदेश जारी किया गया है. 

29 जून रात 10 बजे से 5 जुलाई रात 10 बजे तक इन सभी बाज़ारों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. पूर्वी दिल्ली DM द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि SDM प्रीत विहार द्वारा लक्ष्मी नगर मेन बाज़ार में दुकानदार, ठेले वाले और पब्लिक बिहेवियर पर तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया कि बाज़ार में कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन नहीं किया जा रहा है.

केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कोरोना बेड्स की घटाई संख्या, जानें कहां कितने बेड

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. कोरोना के मामलों के बीच सोमवार से दिल्ली में अनलॉक का तीसरा चरण शुरू हुआ था, जिसके तहत, यहां जिम, योगा केन्द्र 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले गए. इसके अलावा यहां के बैंक्वेट हॉल और होटलों में 50 लोगों के साथ शादियों की भी इजाज़त दी गई है. राजधानी में मंगलवार को 101 नए मामले मिले हैं. जबकि एक्टिव केस चार महीने के निचले स्तर पर हैं. पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है. एक्टिव मामले 1 मार्च के बाद सबसे कम यानी 4 महीने के निचले स्तर पर हैं. 1 मार्च को 1404 एक्टिव कोरोना मामले थे. अब इनकी संख्या 1531 है. कोरोना रिकवरी रेट (Delhi Corona Recovery Rate) 98.15% हो गया है. एक्टिव मरीज़ 0.10% रह गए हैं. जबकि राजधानी में डेथ रेट 1.74% रह गया है. पॉजिटिविटी रेट 0.15% है.पिछले 24 घंटे में 101 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना के कुल मामले 14,34,094 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 119 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 14,07,592 हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com